संयुक्त राज्य अमेरिका में हिलेरी तूफान आया, दक्षिण कैलिफोर्निया भूकंप, भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है

अमेरिका में चक्रवात तूफान हिलेरी की दहशत साफ देखी जा सकती है. 'लॉस एंजिल्स' (Los Angeles)  और अन्य इलाकों में 'भारी बारिश' ( Heavy Rain) के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

अमेरिका में चक्रवात तूफान हिलेरी की दहशत साफ देखी जा सकती है. 'लॉस एंजिल्स' (Los Angeles)  और अन्य इलाकों में 'भारी बारिश' ( Heavy Rain) के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं दक्षिण कैलिफोर्निया में 78 मील प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं तल रही हैं. 

चक्रवाती तूफान हिलेरी मैक्सीको के नज़दीक पहुंच गया है. इससे पहते यह खबर भी आ रही थी कि हिलेरी तूफान कमजोर पढ़ गया है, लेकिन बावजूद इसके तूफान के कमजोर होने पर भी हिलेरी बड़ी तबाही भी मचा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि हिलेरी तूफान के बहुत ही जल्द कैलिफोर्निया प्रायद्विप तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस ''चक्रवाती तूफान हिलेरी'' (Post Tropical Cyclone Hilary) को - ''श्रेणी - 1'' को तूफान बताया जा रहा है, जिससे भारी नुकसान होने की आशंका है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो