'मुझे पाकिस्तानी होने पर अफसोस है', आखिर एक्ट्रेस निमरा खान ने ऐसा क्यों कहा?
Pakistan News: पाकिस्तान में एक एक्ट्रेस को किडनैप करने की कोशिश की गई है. यह जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. जिनकी पहचान निमरा खान के रूप में हुई है. इस बीच उनके साथ हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के साथ-साथ बाकी सेलेब्स भी सहम गए हैं.
Pakistan News: पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मशहूर एक्ट्रेस को किडनैप करने की कोशिश की गई है. यह जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. जिनकी पहचान निमरा खान के रूप में हुई है. इस दौरान रात के अंधेरे में एक्ट्रेस के साथ वो हुआ जिसके बाद उनकी दुनिया पलट गई. अब वो पाकिस्तानी होने पर अफसोस जता रही हैं. वो कह रही हैं कि मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, लेकिन मुझे पाकिस्तानी होने पर अफसोस है, मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निमरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस हादसे के बारे में बताते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था.
किडनैपिंग का वीडियो आया सामने
इस बीच एक्ट्रेस द्वारा अपने साथ घटना की जानकारी देने के बाद अब घटना का असली CCTV फुटेज सामने आया है. जिसे देखने के बाद फैंस के साथ-साथ बाकी सेलेब्स भी सहम गए हैं. निमरा खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें किडनैप किए जाने की कोशिश हो रही थी.
CCTV में कैद हुआ हादसा
इस बीच वायरल हो रहे CCTV फुटेज ममें देखा जा सकता है एक लड़की रात में सड़क के पार खड़ी हुई है और उसके पास एक आदमी आता है. वीडियो में लड़की के साथ कुछ जोर-जबरदस्ती होते हुए नजर आ रही है. हालांकि, वो किसी तरह से खुद को बचाते हुए सड़क की ओर आती है. वो घबराई हुई दिखाई दे रही है, भागते हुए वो गाड़ियां रुकवाने की कोशिश कर रही है. तभी एक गाड़ी वहां रूकती है तो वो लड़की उस कार में मौजूद फैमिली से मदद लेती है. इस कार में मौजूद लोगों ने लड़की को बचा लिया नहीं तो कुछ भी हो सकता था.
निमरा खान वीडियो में किया था खुलासा
इस बीच वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रह है कि इसमें दिख रही लड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा खान हैं. एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि 3 आदमियों ने उन्हें गन पॉइंट पर रखकर किडनैप करने की कोशिश की थी. अब निमरा खान का ये कथित वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं. अब सभी को एक्ट्रेस की फिक्र सता रही है. बता दें, वो फिलहाल सुरक्षित हैं.