Israel Hamas War: हमास की संसद पर IDF ने किया कब्जा, स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर लहराया इजरायल का झंडा
इंटरनेट मीडिया पर इजरायली सैनिकों ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईडीएफ के गोलानी ब्रिगेड हमास की संसद में मौजूद हैं और झंडा फहरा दिया है.
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 39वां दिन है, अब तक इजरायली सेना ने गाजा को पूरी तरीके से नेस्तनाबूद कर दिया है. युद्ध की वजह से 23 लाख लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है.
हमास की संसद पर इजरायली सैनिकों का कब्जा: IDF
7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग के कारण अभी तक 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीन मारे जा चुके हैं, इजरायल ने कहा कि उसने गाजा सिटी को चारों ओर से घेर लिया है. वहीं, दूसरी ओर इजरायली सैनिक ने दावा किया है कि उन्होंने हमास की संसद पर कब्जा कर लिया है.
IDF के जवान स्पीकर की कुर्सी पर झंडा फहराते दिखे
इंटरनेट मीडिया पर इजरायली सैनिकों ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईडीएफ के गोलानी ब्रिगेड हमास की संसद में मौजूद हैं और झंडा फहरा दिया है. तस्वीर में साफतौर से देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक स्पीकर की गद्दी पर बैठकर हाथ में झंडा लिए हैं.
2007 से हमास के कब्जे में विधान परिषद
बता दें कि फलस्तीनी विधान परिषद साल 2007 से हमास के कब्जे में था. जिसे अब आईडीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है. इजरायल ने साफ कह दिया है कि जब तक हमास के कब्जे में इजरायली लोग हैं तब तक युद्ध पर कोई रोक नहीं लगाएंगे. अब इजरायल आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है. कुछ दिनों पहले ही इजरायल ने कहा था कि गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया गया है.
यह कार्रवाई सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं है: PM नेतन्याहू
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि दिल और दिमाग से फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अगर आज इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो यह फिर वापस आ जाएंगे. बता दें कि गाजा के सबसे अस्पतालों में से एक अल-शिफा बीते कुछ दिनों से युद्ध का केंद्र बना हुआ है. वहां पर इजरायली सेना बमबारी कर रही है. हालांकि इजरायली सेना कह रही है कि वह अस्पताल के आसपास हमास के आतंकियों को अपना निशाना बना रही है. सैनिकों ने इस बात का भी दावा किया है कि अस्पताल के नीचे हमास इसके नीचे एक आतंकी सेंटर भी चला रहा है.