Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण गाजा पट्टी में लोगा मौत के साय में जी रहे हैं. जारी युद्ध के बीच आईडीएफ ने कहा कि गाजा में उसकी सेना ने हमास की नकबा इकाई के कई आतंकवादियों को मार गिराया है. जिसमें 7 अक्टूबर को हमास के द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में इनका भी हाथ था.
आईडीएफ की मानें तो मारे गए आतंकवादियों में कमांडर अहमद मूसा और पश्चिमी जबालिया में मौजूद एक आतंकी प्लाटून के कमांडर उमर अलहांडी भी शामिल है. इसके साथ इजरायल के सैनिकों ने हमास के 19 आतंकवादियों पर हमला किया, जो लोग उनकी सेना पर हमला करने का विचार बना रहे थे.
समुद्र किनारे रखे हमास के कंटेनर को आईडीएफ के सैनिकों ने ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि इस कंटेनर में लगभग 20 रॉकेट लांचर रखे थे. साथ ही हमास के आतंकियों ने कई रॉकेट लांचर आम नागरिकों के बीच छिपाकर रखा था. जिसके बाद इजरायली सेना ने पकड़ लिया और नष्ट कर दिया. आईडीएफ लगातार गाजा में छिप हमास के आतंकियों को ढूंढकर ढेर कर रही है. यह कार्रवाई सेना की तरफ 7 अक्टूबर के हमले के बाद लगातार चल रही है. अब इस शहर की बिल्डिंगें में नेस्ताानाबूत करके मलबे के ढेर में तब्दील कर दी है. First Updated : Saturday, 11 November 2023