ना डर, ना खतरा... यदि रूस ने किया परमाणु हमला तो कौन-से देश रहेंगे सुरक्षित?
Russia Ukraine War: रूस - यूक्रेन युद्ध को देखते हुए विश्व युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है. अब सवाल ये हैं कि यदि रूस के द्वारा दी गई परमाणु हमले की धमकी देने की जगह सच में युद्ध करने का फैसला ले लिया तो क्या होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान सबसे सुरक्षित देश कौन से होंगे?
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को करीब 2 साल 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन शांति की कोई संभावना नजर नहीं आ रही. हाल ही में यूक्रेन द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद रूस की ओर से परमाणु हमले का खतरा बढ़ गया है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने भी इस बात की आशंका जताई है. इस स्थिति में सवाल उठता है कि यदि परमाणु हमला होता है, तो दुनिया में कौन-से स्थान सबसे सुरक्षित होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसे संभावित सुरक्षित स्थानों की सूची दी गई है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं:
अंटार्कटिका
अंटार्कटिका को परमाणु हमले की स्थिति में सबसे सुरक्षित स्थान माना गया है. यह स्थान अत्यधिक दूर और रणनीतिक महत्वहीन है. हालांकि, बर्फीले मैदानों में जीवन कठिन है, लेकिन यह हजारों शरणार्थियों को आश्रय देने में सक्षम है.
आइसलैंड
आइसलैंड तटस्थ और शांतिप्रिय देश है. यह कभी किसी युद्ध में शामिल नहीं हुआ है. परमाणु हमले का प्रभाव इसके तटों तक पहुंच सकता है, लेकिन इसकी भौगोलिक दूरी के कारण यहां जीवन सुरक्षित रह सकता है.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने हमेशा तटस्थता बनाए रखी है और किसी भी युद्ध में शामिल नहीं हुआ है. इसके पहले राष्ट्रपति अचमेद सुकर्णो की स्वतंत्र और सक्रिय विदेश नीति ने इसे एक सुरक्षित स्थान बना दिया है.
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना रूस और यूक्रेन से काफी दूर स्थित है. परमाणु हमले का कोई असर यहां नहीं पड़ेगा. यहां फसलों की कमी का खतरा भी कम है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां पर प्राकृतिक संसाधनों के कारण जीवन लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड ना केवल पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है बल्कि परमाणु युद्ध की स्थिति में भी सुरक्षित है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह तटस्थ रहा था. यहां बने न्यूक्लियर शेल्टर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड
ग्लोबल पीस इंडेक्स में चौथे स्थान पर आने वाला न्यूजीलैंड परमाणु युद्ध की स्थिति में एक सुरक्षित जगह है. यह किसी भी संघर्ष में शामिल नहीं हुआ है. इसका पहाड़ी इलाका अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.
भूटान
हिमालय की गोद में स्थित भूटान परमाणु हमले की स्थिति में सुरक्षित माना जाता है. यह तटस्थ देश है और 1971 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना. इसकी भौगोलिक स्थिति और शांति इसे इस सूची में शामिल करती है.