China Pneumonia: चीन की बीमारी का भारत में असर, स्वास्थ्य विभाग को दिया गया अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

China Pneumonia: चीन में एक बार फिर से नई बीमारी ने दस्तक दी है. चीन में फैल रही इस बीमारी का असर भारत में भी दिखाई देने लगा है. भारत के कई राज्यों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

China Pneumonia: पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई थी. इस बीमारी का ओरिजिन चीन को ही माना गया था लेकिन चीन ने कभी भी इस बात को नहीं माना. हालही में चीन में एक और बीमारी पैदा हो गई है. ये बीमारी बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. इसके चलते भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, WHO भी इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है. 

क्या है चीन में फैल रहा Pneumonia 

चीन में एक नई बीमारी ने जन्म ले लिया है. इस बीमारी का नाम Pneumonia (china pneumonia outbreak) है. ये बीमारी ज़्यादातर बच्चों पर असर कर रही है. ये एक तरह का निमोनिया वायरस है, इसके ज़्यादातर लक्षण निमोनिया से मिलते जुलते हैं.  

 
क्या हैं लक्षण?

आम तौर पर निमोनिया के जो लक्षण होते हैं वैसे ही लक्षण इस बीमारी में भी दिखाई दे रहे हैं. इससे प्रभावित बच्चों में बलगम वाली खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन की समस्या सामने आती है. इस वायरस की बात करें तो इसमें बच्चों को बिना बलगम वाली खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन का परेशानी सामने आ रही है. 

भारत में जारी किया गया अलर्ट 

चीन में इस बीमारी के फैलने के बाद से भारत का स्वास्थय विबाग अलर्ट मोड पर आ गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में स्वास्थय विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की सलाह 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों को मौसमी फ्लू जैसी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की सलाह जारी की है. इनके अनुसार, मौसमी फ्लू एक संक्रामक रोग है जो आम तौर पर पांच से सात दिनों तक रहता है और अपनी कम रुग्णता और मृत्यु दर के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही राजस्थान में भी चीन में फैल रही बीमारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 

calender
29 November 2023, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो