Imran Khan: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कुछ ना कुछ बयान सामने आते रहते हैं. कभी वो अपनी बीबी की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हैं तो कभी भारत पर नए नए इल्जाम लगाते नजर आते हैं. हाल ही में इमरान खान ने इल्जाम लगाया कि भारत पाकिस्तान में घुसकर लोगों की हत्याएं कर रहा है. इसके जरिए उन्होंने पाक सेना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान ने एक अखबार के कॉलम में लिखा कि ''पाकिस्तान उस तरफ आगे बढ़ रहा है जो 1971 में उसके विभाजन की वजह बना था. उस वक्त पूर्वी पाकिस्तान को खोना पड़ा था, जिसके बाद वो बंग्लादेश बना. इमरान ने इस सब का जिम्मेदार पाकिस्तानी सेना को ठहराया. उन्होंने कहा कि वो मेरी हत्या करना चाहते हैं.''
इमरान खान अपने देश पर ही इल्जाम लगाकर नहीं रुके, उन्होंने इसके लपेटे में भारत को भी लिया. इमरान ने लिखा कि ''भारत पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रहा है.'' इसके साथ ही इमरान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा भारत से लगी सरहदों पर सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी दी है. ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने भारत पर ऐसे इल्जाम लगाए हैं, इससे पहले इसी साल जनवरी में भी पाकिस्तान ने भारत पर हत्याओं का इल्जाम लगाया था.
हाल ही में इमरान खान ने अपनी और अपनी पत्नी की सुरक्षा को लेकर भी पाकिस्तानी सेना परह कई इल्जाम लगाए थे. इमरान ने कहा था कि उनको कई जुर्म के लिए दोषी ठहराया गया है, अब केवल उनकी 'हत्या' करना ही बचा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की जान को भी खतरा बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर बुशरा बीबी को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर होंगे. First Updated : Saturday, 04 May 2024