Imran Khan: 'अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो...' जेल में बंद इमरान खान की पाक सेना प्रमुख को चेतावनी

Imran Khan: इमरान खान ने आरोप लगाया कि जनरल असीम मुनीर उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दी गई सजा में सीधे तौर पर शामिल थे, उन्होंने कहा कि जिस जज ने उन्हें दोषी ठहराया था, उन्होंने कहा कि उन्हें निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को आरोप लगाया कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कैद के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. 

पत्नी को लेकर सख्त हुए इमरान 

49 वर्षीय बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ इमरान खान के साथ अवैध विवाह के मामले में भी दोषी ठहराया गया था और वर्तमान में उन्हें इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में उनके बानी गाला निवास में हिरासत में रखा गया है. खान के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपलोड की गई एक लंबी पोस्ट के अनुसार, पीटीआई नेता ने अदियाला जेल में पत्रकारों से बातचीत में सेना प्रमुख पर आरोप लगाए. 

जज को मजबूर किया गया

इमरान खान ने कहा, ''मेरी पत्नी को दी गई सजा में जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं.'' उन्होंने कहा कि उन्हें दोषी ठहराने वाले जज ने कहा कि उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने कहा कि ''अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं मैं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. मैं उनके असंवैधानिक और अवैध कदमों का पर्दाफाश करूंगा.''  

खान ने कहा कि देश में जंगल का कानून है और सब कुछ "जंगल का राजा" करा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ''जंगल का राजा चाहे तो नवाज शरीफ के सारे मामले माफ कर दिए जाते हैं और जब वह चाहे तो हमें पांच दिन में तीन मामलों में सजा दे दी जाती है.''

देश में जंगल कानून- इमरान 

खान ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कर्ज से नहीं बल्कि निवेश से स्थिर होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ''जंगल के कानून की वजह से देश में कोई निवेश नहीं होगा. यह अच्छी बात है कि सऊदी अरब आ रहा है लेकिन निवेश तब आएगा जब देश में कानून का शासन होगा.''

उन्होंने हाल ही में पंजाब के बहावलनगर इलाके में पुलिस और सेना के बीच कथित झड़प का भी जिक्र किया और कहा कि कानून का उल्लंघन कर पुलिस को पीटा गया, लेकिन आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) और वायसराय, जिन्होंने हमारे लोगों पर अत्याचार किया, उनसे माफी मांगें जिन्होंने पुलिस के साथ मारपीट की थी.

calender
18 April 2024, 08:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो