पाकिस्तान में पुलिस से भिड़े इमरान समर्थक, फायरिंग में 7 की मौत

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. यह झड़प तब शुरू हुई जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने तहरीक-ए-इंसाफ के आयोजकों से रैली खत्म करने के बाद शुरू हुई थी. इसके बाद हालात बिगड़ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलीबारी शुरू की. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक रविवार (8 सितंबर) को शहर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  की रैली के दौरान इस्लामाबाद में पुलिस से भिड़ गए. तोषाखाना मामले में इमरान की जेल से रिहाई के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली निकाल रहे पीटीआई समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो हंगामा मच गया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की गई जिसमें पुलिस अधिकारियों समेत 8 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं एसएसपी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पार्टी ने रैली के दौरान शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर इस्लामाबाद पुलिस पर भारी गोलाबारी का आरोप लगाया, जो खान की जेल से तत्काल रिहाई की मांग के लिए आयोजित की जा रही थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो