पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक रविवार (8 सितंबर) को शहर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की रैली के दौरान इस्लामाबाद में पुलिस से भिड़ गए. तोषाखाना मामले में इमरान की जेल से रिहाई के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली निकाल रहे पीटीआई समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो हंगामा मच गया.
बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की गई जिसमें पुलिस अधिकारियों समेत 8 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं एसएसपी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पार्टी ने रैली के दौरान शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर इस्लामाबाद पुलिस पर भारी गोलाबारी का आरोप लगाया, जो खान की जेल से तत्काल रिहाई की मांग के लिए आयोजित की जा रही थी.