Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच युद्ध का एक महीना हो चुका है, इसी बीच कई देशों से सूचनाएं सामने आ रही हैं कि वहां पर यहूदियों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ रही है. इस कड़ी में फ्रांस से भी यहूदी के खिलाफ घटनाएं सामने आ रही हैं. फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने बताया कि हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से यह घटनाएं दर्ज की गई हैं.
फ्रांस के गृहमंत्री ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि यहूदी विरोधी घटनाएं पर करीब 486 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें 102 लोग विदेशी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमास के हमले के बाद से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
बता दें कि फ्रांस में यहूदियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है, जो अन्य यूरोपियों देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. इजरायल और अमेरिका के बाद यहूदियों की संख्या दुनिया में पर कहीं हैं तो वो फ्रांस में हैं. ऐसे में कई दफा यह फ्रांस में किसी की सरकार बनाने और बिगाड़ने का काम भी करती है. वहीं, इजरायली अधिकारियों ने कहा कि बीते तारीफ सात अक्टूबर को हमास के द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद 1400 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकतर मासूम लोग शामिल थे.
इसी बीच गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के द्वारा गाजा में कार्रवाई के बाद अब 9700 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई है. इसके अलावा पूरा तबाह हो गया है. बिल्डिंग मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं. इसी के साथ अब वहां पर लोगों को पानी और रोटी के लिए संघर्ष करने पड़ रहा है. First Updated : Monday, 06 November 2023