इस देश में खतरनाक ढंग से मनाया जाता है अजादी का जश्न, देखें रूह कंपाने वाली वीडियो
अलास्का के ग्लेशियरियूव में एक चट्टान से कारों को गिराने की यहां अनोखी परंपरा है, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समय अलास्का में 24 घंटे डेलाइट होती है. तो ऐसे में लोग आतिशबाजी का मजा नहीं ले सकते जिसके लिए वह मनोरंजन के रूप में इसे चुनते हैं. इस तरह के समारोह में वाहनों की हालात सोचने वाली हो सकती है, लेकिन जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी वाहन पुराने हैं, और स्क्रैपर्स से इन्हें लेकर लाया जाता है.
जब भी कोई देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है तो अक्सर जश्न आतिशबाजी और बड़ी सभाएं होती हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई देश कारों को पहाड़ो से गिरा कर स्वतंत्रता दिवस को मना रहा हो. दरअसल अमेरिका के अलास्का में ऐला ही होता है.
अलास्का में इस साल जुलाई के शुरुआत में आयोजित किए गए एक समारोह में गाड़ियों को चट्टान से गिराने का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. अलास्का के ग्लेशियरियूव में एक चट्टान से कारों को गिराने की यहां अनोखी परंपरा है, और यह वीडियो भी इसी परंपरा का एक हिस्सा है.
Come check this: An event known as the Glacier View Fourth of July Car Launch. A unique tradition in Glacier View, Alaska,
They celebrate Independence Day by launching old cars off a cliff. Quite a quirky event. 🎆🎆🎆
Cars are decorated and sometimes filled with explosives… pic.twitter.com/PMLxl7FNYh— April Color (@ColorApril) July 5, 2024
कारों को चट्टान से गिराने की अनोखी परंपरा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे कन्वर्टिबल से लेकर पिकअप तक सभी वाहन चट्टान पर से छलांग लगा रहे हैं. हालांकि यहां सोचने वाली बात यह है कि अंदर बैठे व्यक्ति को इसमें जान का खतरा हो सकता है , तो बता दें, इसमें अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं होता है. ये वाहन एक रैंप पर पहुंचकर एक सीमित रेखा से उड़ान भरने लगते हैं.
Alaskan Car Launch
— TWnese (@TWnese) April 15, 2024
- Cars launch off a cliff to celebrate America's Independence Day in Alaska. pic.twitter.com/PHgW10qVXV
अजीब समारोह के पीछे क्या है वजह
इस तरह के समारोह में वाहनों की हालात सोचने वाली हो सकती है, लेकिन जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी वाहन पुराने हैं, और स्क्रैपर्स से इन्हें लेकर लाया जाता है. और क्योंकि कोई भी वाहनों के अंदर भी कोई नहीं होता है, तो इसलिए इसमें जान और माल का कोई खतरा नहीं है.
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समय अलास्का में 24 घंटे डेलाइट होती है. तो ऐसे में लोग आतिशबाजी का मजा नहीं ले सकते जिसके लिए वह मनोरंजन के रूप में इसे चुनते हैं. इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है, बस एक कार को उठाकर आसमान से फेंकना होता है.