बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को सीमा तनाव को लेकर तलब किया है. यह कदम बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय उच्चायुक्त को बुलाने का दूसरा मौका है, खासकर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के सत्ता में आने के बाद. इससे पहले, बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को अगरतला स्थित बांगलादेशी राजनयिक परिसर में कथित हमले के मामले में समन भेजा था. इस घटनाक्रम से यह संकेत मिलते हैं कि बांग्लादेश की नई सरकार भारत से टकराव की स्थिति में है.
बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को रविवार दोपहर लगभग 3 बजे बांगलादेशी विदेश मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया. इससे पहले, गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि विदेश मंत्रालय को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने सभी विवादित मुद्दों पर काम रोक दिया है और आगे कोई गतिविधियां नहीं करने देंगे.
भारत और बांगलादेश के बीच की सीमा दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से एक है और जो कई विवादों का कारण बन चुकी है. सीमा सुरक्षा से लेकर तस्करी और घुसपैठ तक की घटनाएं नियमित रूप से होती रही हैं. बांगलादेश से आए दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें होती हैं और तस्करों का नेटवर्क भी इस सीमा पर सक्रिय रहता है. इन घुसपैठियों को रोकने के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) को कई बार बल प्रयोग करना पड़ता है.
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद, मोहम्मद यूनुस बांगलादेश का प्रमुख बने हैं. उनके नेतृत्व में बांगलादेश में भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ गई हैं. पहले हिंदुओं के खिलाफ बांगलादेश में हिंसा हुई और जब आवाज उठाई गई तो बांगलादेशी सरकार ने एक प्रमुख हिंदू नेता को फर्जी आरोपों में जेल भेज दिया. इसके बाद से बांगलादेश सरकार के मंत्रियों ने भारत विरोधी बयान दिए हैं और अब बांगलादेश पाकिस्तान के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
First Updated : Sunday, 12 January 2025