India Canada Row: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि हम स्पष्ट हैं कि ये आरोप गंभीर हैं और इनकी गहन जांच होनी चाहिए. हम भारत से जांच में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध करते हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, 'हम कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों से बहुत चिंतित हैं.' आपको बता दें किजॉन किर्बी ने भी इस मामले पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की है.
भारत पर कनाडा के आरोप गंभीर- वेदांत पटेल
भारत कनाडा के विवाद के बीच व्हाइट हाउस का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक नेता की हत्या में भारत पर कनाडा केआरोप 'गंभीर' हैं और इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए.' इसके साथ ही व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कनाडा द्वारा किए गए दावों पर मुलाकात की.
आरोपों को लेकर बेहद चिंतित हैं- अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत सरकार से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो इस हत्या में शामिल हैं उनका पता चल सके. वेदांत पटेल ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए आरोपों को लेकर बेहद चिंतित हैं.'
क्या था मामला?
कुछ दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ था. आपको बता दें कि निज्जर भारत में नामित आतंकवादी था. 18 जून को, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक पार्किंग स्थल में गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. First Updated : Wednesday, 04 October 2023