India-Canada Row: भारत ने कनाड़ा को लेकर अमेरिका को लेकर स्पष्ट किया रुख- बोले- हम सुरक्षा को लेकर चिंतित

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर को लेकर विवाद जारी है. इस बीच भारत और अमेरिका की 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में सरकार ने...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर को लेकर विवाद जारी है. इस बीच भारत और अमेरिका की 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में सरकार ने  कनाडा को लेकर अपनी चिंताओं को स्पष्ट कर दिया है.  

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया, "2+2 चर्चा में दोनों पक्षों के प्रमुखों- भारतीय पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री और अमेरिका की ओर से सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की. 

उन्होंने आगे कहा कि, "हमने कई साझेदारियों पर चर्चा की गई... व्यापार और निवेश साझेदारी, प्रौद्योगिकी साझेदारी, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र से संबंधित साझेदारी, विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिभूतिकरण, अंतरिक्ष के क्षेत्र में साझेदारी, हमारी निरंतर भागीदारी, खनिज प्रतिभूतियों का क्षेत्र, आतंकवाद से निपटने में हमारे साझा प्रयास ये सब द्विपक्षीय संबंधों के अवलोकन का हिस्सा बने.''

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, ''जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी दोस्तों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और इस मामले पर हमारी स्थिति कई मौकों पर पूरी तरह से बताई गई है. मुझे यकीन है कि आप सभी उस हालिया वीडियो से अवगत हैं जिसमें एक व्यक्ति गुरपतवंत सिंह पन्नू बहुत गंभीर सुरक्षा चिंताओं को प्रस्तुत करता है."

calender
10 November 2023, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो