India Canada Row: निज्जर को पता था कोई उसको ट्रैक कर रहा है, मैकेनिक ने किया हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
India Canada Row: खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच इस हत्या को लेकर एक खुलासा हुआ है.
हाइलाइट
- निज्जर को किया जा रहा था ट्रैक
- गाड़ी में लगा था ट्रैकर, मैकेनिक ने दी जानकारी
India Canada Row: 18 जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, हत्या से पहले निज्जर की लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा था. इस बात की जानकारी निज्जर को भी थी. उस बात का दावा हरदीप सिंह निज्जर के दोस्त ने किया है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम के दिए बयान के बाद से ये मामला सुर्खियों में आ गया है.
18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे की पार्किंग में अज्ञात लोगों ने हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
हरदीप सिंह निज्जर की ट्रैकिंग
ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने बताया गया कि 'निज्जर की हत्या से कुछ हफ्ते पहले हरदीप सिंह घर आया था. उसने यह भी बताया कि उसकी सब ही गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है. उसकी गाड़ी में नीचे की तरफ एक ट्रैकिंग टूल भी लगा है. उसे इस बात का पता तब चल जब वह एक मैकेनिक की दुकान पर अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा. मैकेनिक ने जैसे ही गाड़ी उठाई उसे वो ट्रैकिंग टूल दिख गया.
कैसे हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
मोनिंदर सिंह ने आगे बताया कि 'हत्या के बाद दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया था. उन्होंने कहा, 'उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उन लोगों की कार कैद हुई है. इसके बाद निज्जर पार्किंग से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे इसी के बाद हमलावरों ने उसपर गोलियां चला दी. ये हत्या पूरी तरह से प्लान की हुई थी.
निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तो में दरार आ गई है. कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद से दोनों देशों ने कई एक्शन लिए हैं.