India-Canada:'ये भारत की नीति नहीं है, सबूत दीजिए...,' आतंकी निज्जर की हत्या पर एस जयशंकर का बड़ा बयान

India-Canada tensions: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशिष्ट जानकारी देने का आश्वासन दिया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

India Canada Row : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में 'काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' में कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वे खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रदान करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम खुले तौर इसे देखने के लिए तैयार है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हमने कनाडाई लोगों से कहा कि ये भारत सरकार की नीति नहीं है. दूसरे, हमने कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है और यदि आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं. हम इसे देखने के लिए खुले हैं... तस्वीर एक तरह से संदर्भ के बिना पूरी नहीं है. खासतौर पर, कनाडा ने निज्जर की हत्या के बारे में दावे का समर्थन करने के लिए अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है.'

हमने कनाडा को संगठित अपराध के बारे में काफी जानकारी दी-जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में बीते कुछ सालों में काफी संगठित अपराध हुए हैं और भारत सरकार ने इस बारे में कनाडा को बहुत सी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और अतिवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं. वे सभी बहुत गहराई से मिश्रित हैं. हम विशिष्टताओं और जानकारी के बारे में बात कर रहे हैं. हमने उन्हें संगठित अपराध और नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से संचालित होती है. बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध हैं. आतंकवादी नेता हैं, जिनकी पहचान की गई है.'

राजनीतिक कारणों से दूतावासों पर हमला चिंता का विषय-विदेश मंत्री

एक जयशंकर ने आगे कहा, 'हमारी चिंता ये है कि राजनीतिक वजहों से ये वास्तव में बहुत अधिक अनुमतिपूर्ण है. इसलिए हमारे पास ऐसी स्थिति है, जहां हमारे राजनयिकों को धमकी दी जा रही है, हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया जा रहा है. इसमें से बहुत कुछ को अक्सर उचित ठहराया जाता है, क्योंकि ये कहा जाता है कि लोकतंत्र इसी तरह से काम करता है. यदि कोई मुझे कुछ विशिष्ट जानकारी देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित नहीं होना चाहिए. लेकिन, अगर कोई ऐसी घटना है जो एक मुद्दा है और कोई मुझे एक सरकार के रूप में कुछ विशिष्ट जानकारी देता है, तो मैं उस पर ध्यान दूंगा.' 

कनाडाई पीएम ने भारत पर लगाया था आरोप

पिछले सप्ताह कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटो पर  खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत सरकार ने कनाडा के इस दावे को खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया था. इसके बाद भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था.

calender
27 September 2023, 07:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो