India China Relations: भारत संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में मंगलवार को 26/11 मुंबई हमले के जिम्मेदार और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव लाया था। चीन ने एक बार फिर आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया। बुधवार को भारत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए चीन और पाकिस्तान को यूएन में आईना दिखाया है। भारत ने यूएन में आतंकी साजिद मीर की ऑडियो क्लिप भी सुनाई। जिसमें आतंकी साजिद मीर दूसरे आतंकी को गोली चलाने के लिए बोलता हुआ सुना जा सकता है। साजिद मीर बोल रहा है, 'जहां पर आपको मूवमेंट नजर आ रही है। छत पर जो भी आ रहा है। उस पर फायरिंग करो, उसे नहीं पता कि यहां पर क्या हो रहा है।'
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन और पाकिस्तान को आईना दिखाया। भारत ने कहा, 'अगर हम उन स्थापित आतंकवादियों को वैश्विक स्तर पर महज इसलिए बैन नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनसे हमारे छोटे हित जुड़े हुए हैं तो सही अर्थों में हमारे लिए आतंकवाद से लड़ने का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है। शायद हमारी इच्छाशक्ति आतंकवाद से लड़ने की नहीं है।'
दरअसल, मंगलवार को भारत पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाया था। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव के पास होने में एक बार फिर से अड़ंगा लगा दिया। चीन ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल किया। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2022 में भी चीन ने भारत के इस प्रस्ताव पर वीटो पावर लगाकर रोक दिया था। First Updated : Wednesday, 21 June 2023