एक बार फिर हो रही भारत के खिलाफ साजिश? कनाडा के बाद अब इस देश ने भी कर दिया खेला

कनाडा के बाद अब इस देश के साथ भी भारत के रिश्ते बिगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों को आवेदन करने से रोका जा रहा है. जिसके बाद से विश्वविद्यालयों के वित्तीय संकट भी बढ़ गया है

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

India relations: कनाडा से भारत के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं, जिसके बाद अब एक और पश्चीमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों को लेकर संकट नज़र आ रहा हैं. यहां भी भारतीयों को रोकने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी हैं. दरअसल, इंग्लैंड में उच्च शिक्षा क्षेत्र की स्थिरता पर एक नई रिपोर्ट सामने आई. जिसमें पता चला हैं कि वहां के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों को आवेदन करने से रोका जा रहा है. 

‘ऑफिस फॉर स्टूडेंट्स’ विश्लेषण जारी

सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि ये कदम तब उठाया जा रहा है जब शिक्षा संस्थान पहले से ही सीमित बजट का सामना कर रहे हैं. जिससे विश्वविद्यालयों के वित्तीय संकट भी काफी बढ़ चुका हैं. हालहीं में ‘ऑफिस फॉर स्टूडेंट्स’ विश्लेषण भी जारी हुआ जिससे पता चलता हैं कि वहां भारतीय छात्रों की संख्या में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आ गई है और अब भारतीय छात्रों की संख्या 1,39,914 से कम होकर 1,11,329 रह गई है. वहीं, ब्रिटेन में रह रहे भारतीय छात्र समूहों का कहना है कि सीमित नौकरी की संभावनाओं कुछ शहरों में आप्रवासन विरोधी दंगों के बाद सुरक्षा चिंताओं के बीच गिरावट की उम्मीद जताई जा रही हैं. 

‘ऑफिस फॉर स्टूडेंट्स’ की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, 'कुछ प्रमुख देशों में भावी गैर-ब्रिटिश छात्रों के छात्र वीजा आवेदनों में काफी गिरावट आई है' आगे, 'ये आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किए गए प्रायोजक स्वीकृतियों की कुल संख्या में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, विभिन्न राष्ट्रीयताओं वाले छात्रों के लिए काफी भिन्नता है. भारतीय और नाइजीरियाई छात्रों को जारी किए गए सीएएस की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो क्रमश: 28,585 और 25,897 है.'

विश्वविद्यालयों पर असर पड़ने की चेतावनी 

इतना ही नहीं, इसमें चेतावनी भी दी गई हैं कि गिरावट की वजह से वित्तीय मॉडल वाले विश्वविद्यालयों पर काफी असर पड़ सकता हैं. आगे 'कुछ देशों से ब्रिटेन में अध्ययन के लिए बड़ी संख्या में भेजे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है।' 

calender
16 November 2024, 07:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो