श्रीलंका के साथ भारत की पहली डिफेंस डील, इन सात MoU पर हुए साइन

प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और ऊर्जा, व्यापार, संपर्क, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के तरीकों की खोज के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे. रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों में आई तेजी को दर्शाता है, जो लगभग 35 वर्ष पहले द्वीपीय राष्ट्र से भारतीय शांति स्थापना मंच से भारत के हटने की कड़वी घटना को पीछे छोड़ देता है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को श्रीलंका पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में कई अहम एमओयू पर साइन किए गए. इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच पहली डिफेंस डील पर भी समझौता हुआ. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत 

प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और ऊर्जा, व्यापार, संपर्क, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के तरीकों की खोज के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे. आज सुबह कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर उनका औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया. रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों में आई तेजी को दर्शाता है, जो लगभग 35 वर्ष पहले द्वीपीय राष्ट्र से भारतीय शांति स्थापना मंच से भारत के हटने की कड़वी घटना को पीछे छोड़ देता है. 

दोनों पक्षों ने त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए तथा श्रीलंका के पूर्वी क्षेत्र को नई दिल्ली की बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. 

ये हैं सात समझौते

  • बिजली के आयात/निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन.
  • डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन.
  • त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन.
  • भारत गणराज्य की सरकार और श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य की सरकार के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
  • पूर्वी प्रांत के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पर समझौता ज्ञापन.
  • हेल्थ एवं मेडिकल के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

भारतीय फार्माकोपिया आयोग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण के बीच फार्माकोपिया सहयोग पर समझौता ज्ञापन. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया, जो पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार किसी विदेशी नेता की मेजबानी कर रहे हैं.

calender
05 April 2025, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag