भारत के मोस्ट वांटेड Khalistani आतंकवादी Gurpatwant Singh Pannu अमेरिका में मारा गया...

Gurpatwant Singh Pannu: अमेरिका में छीपकर भारत के खिलाफ साजिश करने वाले खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannu की बुधवार अमेरिका में मौत हो गयी है.

Gurpatwant Singh Pannu: अमेरिका में छीपकर भारत के खिलाफ साजिश करने वाले खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannu की बुधवार अमेरिका में मौत हो गयी है. दरअसल विदेश में रहकर खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannu भारत के खिलाफ सिख युवाओं को भड़काने का काम किया करता था. वह काफी समय से अंडरग्राउंड था. Gurpatwant Singh Pannu सिख युवाओं को भड़काने के लिए 'सिख फॉर जस्टिस' जैसे संगठन चलाया करता था, जिसका वह मुखिया भी था.

बुधवार को Gurpatwant Singh Pannu अमेरिका के नेशनल हाईवे 101 पर सफर कर रहा था और इस बीच उसकी गाड़ी का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया था जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि अभी तक अमेरिका से इस बात की आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं हो सकी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो