तुम्हारा देश तो.., UNGA में पाकिस्तान को मिला भारत का तगड़ा जवाब; ठहाके ले रहे हिंदुस्तानी

India Slams Pakistan In UNGA: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने 'भारत में मुसलमानों' के संबंध में भी 'अनर्गल' टिप्पणी की. इसके बाद उनको भारत के स्थायी मिशन में सचिव भविका मंगालनंदन ने तगड़ा जवाब दिया है. अब आज उनके बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जवाब देंगे.

JBT Desk
JBT Desk

India Slams Pakistan In UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बयान का तीखा जवाब दिया है. शरीफ अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने लगे और भारत के आंतरिक मामले में अनर्गल टिप्पड़ी की. इसके बाद हिंदुस्तानियों की ओर से भारत के स्थायी मिशन में सचिव भविका मंगालनंदन ने तगड़ा जवाब दिया है. अब उनके जवाब की देश में चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही आज यानी शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपना संबोधन देंगे. संभव है कि वो भी पाकिस्तान के बयान पर जवाब देंगे.

भविका मंगालनंदन ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को एक प्रमुख रणनीति के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने 2001 में भारतीय संसद पर हमले और 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों जैसे कई उदाहरणों का हवाला दिया. मंगालनंदन ने कहा कि लिस्ट बड़ी लंबी है. पाकिस्तान के आधारहीन आरोपों का कोई औचित्य नहीं है.

'आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं'

भविका ने आगे कहा कि आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने का परिणाम मिलेगा. ये वही लोग हैं जिन्होंने लंबे समय तक ओसामा बिन लादेन को आश्रय दिया. जिसकी उंगलियां दुनिया के कई आतंकवादी घटनाओं पर हैं. इनके देश को तो सेना चलाती है.

जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा

शरीफ के बयान के जवाब में गालनंदन ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का एक अविभाज्य और अभिन्न हिस्सा है. पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में शांति और चुनावों को बाधित करने के लिए लंबे समय से हिंसक तरीके अपनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि ये ऐसा देश है जिनके लिए हिंसा के बारे में बोलना सबसे खराब पाखंड है.

चुनावी धांधली और पाकिस्तान की छवि

मंगालनंदन ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि एक ऐसा देश, जिसने 1971 में नरसंहार किया और जो अब भी अपने अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है. असहिष्णुता और फोबिया के बारे में बोलने की हिम्मत कर रहा है. दुनिया देख सकती है कि पाकिस्तान वास्तव में क्या है?

calender
28 September 2024, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो