Hypersonic Missile: भारत डीआरडीओ ने पहली बार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये हमारे देश की रक्षा के लिए बड़ा योगदान है. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस हाइपरसोनिक मिसाइल के टेस्ट का वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया.
मिसाइल की क्या हैं खासियत?
भारत की ये हाइपरसोनिक मिसाइल 1500 किमी तक तबाह करने के लिए सक्षम है. कहा जा रहा है कि इसकी गति लगभग 6 मैक की थी. हालांकि, इसकी अभी ऑफिशियल तौर पर पुष्टि नहीं की गई हैं.
भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया हैं जिनके पास हाइपरसोनिक मिसाइले हैं. जैसे कि रूस, चीन और अमेरिका. इस मिसाइल से अब किसी भी दुश्मन देश को परमाणु या परंपरागत हमले से तबाह किया जा सकता है. ये मिसाइलें अपनी तूफानी रफ्तार और हवा में रास्ता बदलने की क्षमता की वजह से किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम हैं.
पाकिस्तान में दिखा डर
यहां तक कि इसे लेकर पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कहा कि भारत की हाइपरसोनिक मिसाइलें तैयार हो जाएंगी तो वो बहुत तेजी से, सटीक तरीके से और जोरदार हमला कर सकेगा. इसके अलावा, भारत सेना की तैयार हो रही एआई को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की हमला करने और अपनी रक्षा करने की ताकत में काफी इजाफा होगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान सेना हवाई रक्षा के लिए चीन का सहारा लेती हैं, लेकिन अब भारत की हाइपरसोनिक अब इसे भी तबाह कर सकती है. First Updated : Sunday, 17 November 2024