टेक्सास में भारतीय मूल के नागरिक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय नागरिक कोली अभिषेक का शव हाल ही में बरामद किया गया. वह भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के कृष्णा जिले के निवासी थे. पिछले साल उन्होंने शादी की थी और अपनी पत्नी के साथ टेक्सास के प्रिंसटन शहर में रहते थे. परिवार के अनुसार, कोली अभिषेक हाल ही में प्रिंसटन से एक अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गए थे.

Andhra Pradesh Man died in Texas : संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के नागरिक कोली अभिषेक का शव बीते सप्ताह बरामद किया गया. वह पिछले एक दिन से लापता थे, और उनकी तलाश के बाद शव प्रिंसटन के पास मिला. टेक्सास के अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है.
कोली अभिषेक आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले थे. उनकी शादी को एक साल ही हुआ था और वह अपनी पत्नी के साथ फिनिक्स में रह रहे थे. हालांकि, हाल ही में उन्होंने प्रिंसटन में शिफ्ट कर लिया था. अभिषेक को आखिरी बार 22 मार्च को प्रिंसटन में देखा गया था, उसके बाद वह लापता हो गए थे. इसके बाद, उनके परिवार और स्थानीय समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे अभिषेक
अभिषेक के भाई अरविंद ने बताया कि वह पिछले 6 महीनों से बेरोजगार थे और आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इस कठिन दौर में वह मानसिक दबाव का सामना कर रहे थे. उनके भाई ने कहा कि अभिषेक के शव को भारत लाने और उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए उन्होंने GoFundMe कैंपेन शुरू किया था. इस कैंपेन के जरिए मात्र 10 घंटे में 18,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 15,42,019 भारतीय रुपये) दान में जमा हो गए.
समुदाय से मिली मदद और समर्थन
अरविंद ने अभियान में दान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम अभिषेक की याद को बिना किसी आर्थिक चिंता के सम्मानित करना चाहते हैं." भारत में और अमेरिका में रह रहे तेलुगु समुदाय के लोगों ने भी इस दुख की घड़ी में परिवार को भावनात्मक और आर्थिक मदद दी. साथ ही स्थानीय समूहों ने भी जरूरी व्यवस्थाएं करने में अभिषेक के परिवार का सहयोग किया.