America में आकाशीय बिजली की शिकार Indian Origin Girl Student की हालत में सुधार

अमेरिका में हयूस्टन यूनिवर्सिटी में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा सुसरून्या कोडुरु सांसिटो स्मारक पार्क में तालाब के किनारे अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी

अक्सर आपने फिल्मों में यह देखा होगा कि व्यक्ति का दिमाग काम करना बंद कर देता है जिसको ठीक करने मे डॉक्टर्स भी अपने हाथ खड़े कर देते हैं , पर कुछ ही समय बाद वह दौबारा से ठीक हो जाए. लेकिन अमेरिका में यह चमत्कार एक भारतीय छात्रा के साथ हुआ है. 

दरअसल , अमेरिका के रुसटन में आकाशी बिजली गिरने के बाद भारतीय छात्रा का दिमाग पूरी तरह से डेड हो गया था और वह कोमा में चली गई था, वह 1 हफ्ते तक कोमा में रही हांलाकि उसका हार्ट काम कर रहा था, करीब 1 हफ्ते तक डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया, पर उसकी हालात देख डॉक्टर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन अचानक से उस छात्रा का दिमाग फिर से काम करने लगा है, और वह फिर से जीवीत हो उठी, उसके वापस आने से डॉक्टर्स भी खुद हैरान हो गए हैं लेकिन वह खुश भी हैं. अभी भी छात्रा Hospital में ही है जब तक वह पूरी तरह से स्वास्थ नहीं हो जाती. 

अमेरिका में हयूस्टन यूनिवर्सिटी में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा सुसरून्या कोडुरु सांसिटो स्मारक पार्क में तालाब के किनारे अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी, इस बीच अचानक से आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में छात्रा आ गई. इस हादसे में भारतीय छात्रा गंभीर रुप से झुलस गई उसकी हालत काफी खराब हो गई थी और उसका बच पाना भी नामुमकिन सा लग रहा था. जिसके चलते वह कोमा में चली गई थी, लोकिन 1 हफ्ते के बाद उसे फिर से होश आया, डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत में अब काफी सुधार आ रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो