ब्रिटिश संसद में हिंदुस्तानियों का 'राज', इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा संख्या

ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता परिवर्रतन हुआ है. इसके साथ ही इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सबसे ज्यादा भारतवंशी नेता सांसद बनकर ब्रिटिश संसद पहुंचे हैं. 5 जुलाई को सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी की विदाई हो गई है और लेबरी पार्टी की एतेहासिक जीत हुई है. इस चुनाव में लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 412 पर जीत दर्ज की है. वहीं 2 सीटों पर गिनती होना अभी बाकी है जो आज होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

ब्रिटेन में शुक्रवार को सत्ता बदल गई है. 14 साल तक सत्ता में काबिज रहने वाली कंजर्वेटिव पार्टी को लेबर पार्टी ने बूरी तरह से हरा दिया है. हार के कुछ घंटे बाद भारतवंशी ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तिफा दे दिया. चुनाव में हार के बाद सुनक ने अपनी पार्टी से माफी मांगी है और हार स्वीकार करते हुए उन्होंने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दी है. इस चुनाव में खास बात यह है कि, इसमे ज्यादातर भारतवंसी नेता सांसद बने हैं.

गौरतलब है कि, ब्रिटेन में सरकार में बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी  120 पर ही सिमट गई सरकार बनाने से चुक गई. वहीं लेबर पार्टी ने बहुत से ज्यादा सीटें यानी 412 सीटें जीती हैं. ऋषि सुनक की नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी की पिछले 200 सालों में यह सबसे बड़ी हार है.

कीर स्टार्मर ने किया कैबिनेट का गठन

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट का गठन भी कर लिया है. उन्होंने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रेचल रीव्ज को वित्त मंत्री बनाया है. वह इस पद को हासिल करने वाली पहली महिला हैं. 45 साल की रीव्ज ने अपनी करियर की शुरुआत बैंकिग सेक्टर से किया था. इनके अलावा कीर स्टार्मर ने एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री बनाया है.

PM  मोदी ने दी कीर स्टार्मर को जीत की बधाई

PM  मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बनने पर और चुनाव में प्रचंड जीत पर कीर स्टार्मर को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है. ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत पर @Keir_Starmer को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ . मैं आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने, सभी क्षेत्रों में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं. इसके अलावा उन्होंने ऋषि सुनक का धन्यवाद भी किया. पीएम मोदी ने कहा की,  यूके के आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत और यूके के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद . आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

PM स्टार्मर ने इन नेताओं की दी बड़ी जिम्मेदारी

एंजेला रेनर- उपप्रधानमंत्री

रचेल रीव्स- वित्त मंत्री

डेविड लैमी- विदेश मंत्री

यिवेट कूपर- गृह मंत्री

जॉन हेली - रक्षा मंत्री

ब्रिजेट फिलिप्सन-शिक्षा मंत्री

एड मिलिबैंड- ऊर्जा मंत्री

जोनाथन रेनॉल्ड्स- व्यापार और वाणिज्य मंत्री

लुईस हेघ-परिवहन मंत्री

शबाना महमूद- न्याय मंत्री

ब्रिटेन की चुनाव में जीतेन वाले भारतवंशी

ब्रिटेन में इस बार हुए चुनाव में सबसे ज्यादा भारतवंशी नेताओं की जीत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 26 भारतवंशी नेताओं को इस बार जीत मिली है. इतनी संख्या में भारतवंशी नेताओं की जीत इतिहास में पहली बार हुई है. इससे पहले 2017 के चुनाव में 10 और 2019 में 15 भारतवंशी नेताओं को जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में जीतने वालों में लेबर पार्टी के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है वहीं कंजरवेटिव पार्टी से भी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के उम्मीदवार सांसद बने हैं

चुनाव में जीतने वाले भारतवंशी नेताओं की लिस्ट

सोजन जोसेफ

शिवानी राजा

कनिष्क नारायण

सुएला ब्रेवरमैन

ऋषि सुनक

प्रीत कौर गिल

प्रीति पटेल

डॉ. नील शास्त्री हर्स्ट

वरिंदर जस

तमनजीत सिंह ढेसी

लिसा नंदी

सीमा मल्होत्रा

गुरिंदर सिंह जोसन

सोनिया कुमार

जस अठवाल

बैगी शंकर

सतवीर कौर

हरप्रीत उप्पल

नादिया व्हाइटोम

calender
06 July 2024, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो