नीदरलैंड के रॉटरडैम स्टेडियम में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोगों के मौत की खबर

Shooting at Netherlands University:  यूरोपीय देश नीदरलैंड के रॉटरडैम विश्वविद्यालय में 28 सितंबर गुरुवार को हुई गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई हैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Shooting at Netherlands University:  यूरोपीय देश नीदरलैंड के रॉटरडैम विश्वविद्यालय में 28 सितंबर गुरुवार को हुई गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई हैं, जिसमें बंदकधारी ने रॉ़टरडैम यूनिवर्सिटी की क्लास और पास के घरों में फायरिंग की है. इस घटना में कई लोगों की गोलियां लगी हैं, जिनमें से कुछ की मौत हो गई है.

पुलिस ने अभी तक मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, हालांकि, पुलिस ने यह जरूर बताया है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनको पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रॉटरडैम, नीदरलैंड के साउथ हॉलैंड प्रांत का महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है. 

पुलिस ने मीडिया से बताया कि बंदूकधारी ने रॉटरडैम मेडिकल सेंटर और पास के एक घर पर भी गोलियां चलाईं. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने 32 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार की जांच कर रही है.

calender
28 September 2023, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो