पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! 24 घंटे में 7 देशों से निकाले गए 258 नागरिक

पाकिस्तान के नागरिकों को दुनिया के लगभग 7 देशों से बाहर निकाल दिया गया है. दरअसल ये घटना 24 घंटे के अंदर हुई है. वहीं, इन सात देशों में सऊदी अरब, यूएई और चीन शामिल है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पाकिस्तान के 258 लोगों को सऊदी अरब, यूएई, चीन और अन्य देशों से बाहर निकाला गया है. कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को इन देशों से निकाला गया है, उनमें से 14 के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था, जबकि बाकी के पास इमरजेंसी ट्रेवल डॉक्यूमेंट थे. इन सभी को पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान वापस भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि कराची हवाई अड्डे पर 16 निर्वासितों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक व्यक्ति की पहचान संदिग्ध पाई गई, जबकि बाकी को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब से निर्वासित किए गए 9 लोग पेशेवर भिखारी थे, जिनमें से 2 को बिना परमिट के हज करते हुए पकड़ा गया था. उनकी सजा पूरी करने के बाद उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा गया.

निर्वासन में बढ़ोतरी

अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई से निर्वासित कई लोग बिना किसी योजना के काम कर रहे थे. इसके अलावा, चार लोग ड्रग्स के आरोप में निर्वासित किए गए थे. चीन, कतर, इंडोनेशिया, साइप्रस और नाइजीरिया से भी एक-एक व्यक्ति को निर्वासित किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में निर्वासन के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

सऊदी अरब के लिए यात्रा करने वालों को समस्या

सऊदी अरब जाने वाले उमरा वीजा पर यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों को होटल बुकिंग की कमी और पर्याप्त पैसे न होने के कारण हवाई अड्डे से उतार दिया गया. वहीं, काम के वीजा पर सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों के पास सही वर्किंग वीजा नहीं था, इसलिए उन्हें भी उतार दिया गया.

अधिकारियों ने यात्रियों को दी सलाह

अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज, सही वीजा और पहले से बुकिंग हो, ताकि ऐसे समस्याओं से बचा जा सके.

calender
11 January 2025, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो