पेजर धमाके में ईरान को भी हुआ बड़ा नुकसान, राजनयिक की फूटी दोनों आंखें

मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर धमाके के बाद पेजर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. लोगों जान रहे हैं कि आखिर पेजर में हुए धमाके में इतने लोग कैसे जख्मी हो गए. इस हमले में लेबनानियों के अलावा कुछ विदेशी लोग में जख्मी हुए हैं. इनमें एक बड़ा नाम ईरान के राजनयिक का भी शामिल है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pager Blast: लेबनान में ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई पेजर में धमाके होने से ईरान के राजदूत समेत कम से कम नौ लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए. हिजबुल्लाह का कहना है कि पेजर का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के कई सदस्य कर रहे थे और उनमें धमाका हो गया, जिससे उसके दो लड़ाके मारे गए. उन्होंने इज़राइल पर "आपराधिक आक्रामकता" का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया.

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने धमाकों के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया और कहा कि यह "लेबनान की सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन" था. उधर, अमेरिका ने इस घटना पर उदासीनता दिखाई है, जबकि इजराइल ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ना सिर्फ हिजबुल्लाह के लड़ाकों को इस हमले में नुकसान बल्कि आम लोगों के अलावा ईरान के राजनयिक की भी एक आंख पूरी तरह फूट गई हैं. इसके अलावा दूसरी आंख बुरी तरह जख्मी बताई जा रही है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की जानकारी रखने वाले रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ईरानी राजनयिक मुजतबा अमानी की चोटें ईरान से आई शुरुआती रिपोर्टों से ज्यादा गंभीर हैं और उन्हें इलाज के लिए तेहरान स्थानांतरित किया जाएगा. ईरानी समाचार एजेंसियों द्वारा प्रकाशित वीडियो में मुजतबा अमानी को आंखों पर पट्टी बांधकर बेरूत के एक अस्पताल में ले जाते हुए दिखाया गया है. ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धमाके में पेजर ले जा रहे राजदूत के दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं.

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अधिकारी ने कहा कि पेजर, जिसमें पहला पेज भी शामिल था, ने लगभग 10 सेकंड तक बीप किया, जिससे कुछ पीड़ितों ने उपकरणों को अपनी आंखों और चेहरे के पास रखकर संदेश की जांच करने की कोशिश की. जिसके बाद धमाका हो गया और तबाही मच गई. 

क्या होता है पेजर?
पेजर एक छोटा वायरलेस संचार उपकरण है, जिसे बीपर के नाम से भी जाना जाता है. इस डिवाइस के जरिए टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेजे और प्राप्त किए जाते हैं. हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने अपने संगठन के सदस्यों को चेतावनी दी कि वे अपने साथ मोबाइल फोन न रखें क्योंकि इजराइल संगठन के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है, जिसके बाद हिजबुल्लाह ने संवाद करने के लिए पेजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

calender
18 September 2024, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो