Iran attack on Pakistan: ईराक़ और सीरिया पर एयर स्ट्राइक करने के बाद अब पाकिस्तान पर भी मिसाइलें दाग़ दी हैं. ख़बरों में दावा किया जा रहा है ईरान ने यह मिसाइलें पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दागी हैं. हालाँकि इस संबंध में पाकिस्तानी मीडिया या अफ़सर की तरफ़ से किसी भी तरह पुष्टि नहीं की गई है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने एपी की रिपोर्ट के मुताबिक़ बताया कि ईरान का कहना है कि उसने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.
इससे एक दिन पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने सीरिया और इराक में भी कई "आतंकवादी" ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक़ इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक बयान के हवाले से बताया कि हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में "एक जासूसी मुख्यालय" और "ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े" को तबाह कर दिया. इराक की कुर्दिस्तान सुरक्षा परिषद के अनुसार, हमले में चार लोग मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए. First Updated : Wednesday, 17 January 2024