Iran Big Rape Case: ईरान से हैवानियत की हद पार करने का मामला सामने आया है. शख्स ने अकेले ही 200 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, आरोपी शख्स दवा बेचने का काम करता था और एक जिम संचालक भी था. इसी दौरान उसके संपर्क में आई महिलाओं को उसने अपना शिकार बनाया. फिलहाल, इस खतरनाक अपराधी को सरेआम फांसी दे दी गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान का यह अपराधी पिछले दो दशकों से अलग-अलग महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था. कुछ ही सालों में शख्स ने 200 से अधिक महिलाओं को अपनी हवश का शिकार बनाया. माना ये जा रहा है कि यह शख्स और महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, लेकिन कई महिलाओं ने इसके खिलाफ शिकायत ही नहीं दर्ज कराई. महिलाओं की शिकायत पर इसे सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटका दिया गया. ईरान की सरकारी मीडिया ने इस घटना को लेकर बुधवार को जानकारी साझा की.
ईरान के सरकारी अखबार ‘आईआरएएन’ ने बताया कि देश के सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद अली सलामत की फांसी की सजा को अक्टूबर महीने में ही बरकरार रखा था. जिसके बाद नवंबर महीने में उसे फांसी दे दी गई. दुष्कर्म के अपराधी मोहम्मद अली सलामत को मंगलवार के दिन पश्चिमी हमेदान शहर के एक कब्रिस्तान में मौत की सजा दी गई. इस अपराधी के खिलाफ 200 से अधिक महिलाओं ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. 43 साल का मोहम्मद अली सलामत दवा की दुकान चलाता था और जिम संचालक भी था. ईरानी मीडिया के मुताबिक मोहम्मद अली महिलाओं को पहले शादी का प्रस्ताव देता था और प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म का शिकार बनाता था.
पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म का अपराधी कई महिलाओं का गर्भपात भी कर चुका है, जबकि ईरान में यह गैर कानूनी है. आरोपी खुद महिलाओं को गर्भपात की दवा देता था. इस घटना को ईरान में एक शख्स द्वारा दुष्कर्म करने का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है. First Updated : Wednesday, 13 November 2024