Iran Nuclear Weapon: ईरान दो हफ्ते में बना सकता है परमाणु हथियार, अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि ईरान के पास रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और तकनीकी है.

Sachin
Edited By: Sachin

Iran Nuclear Weapon: ईरान आने वाले दो हफ्ते में न्यूक्लियर हथियार तैयार कर सकता है, इसका दावा अमेरिका की एक रिपोर्ट में किया गया है. अमेरिका की माने तो ईरान के पास आगामी दो हफ्ते में परमाणु वीपन तैयार करने के लिए पर्याप्त सामग्री है. अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री ने स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट 2023 ने इस बात का खुलासा किया है. 

परमाणु हथियार के लिए ईरान के पास आवश्यक सामग्री है

रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि ईरान के पास रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और तकनीक है. बताया जा रहा है कि ईरान ने अभी अपने परमाणु हथियार बनाने की जानकारी किसी को नहीं दी है. ईरान का यूरेनियम का उत्पादन परमाणु हथियार बनाने के स्तर तक पहुंच गया है. ऐसे में अब परमाणु हथियार बनाने वाली सामग्री को जल्दी ही तैयार कर सकता है. 

कैमरे लगाने नहीं है इजाजत 

अमरिकी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि जहां पर वह अपना परमाणु हथियार तैयार कर रहा है वहां पर किसी को भी कैमरे लगाने की इजाजत नहीं है. इसी के साथ दावा किया जा रहा है कि जहां पर न्यूक्लियर बम तैयार किया जा रहा है वह न्यूक साइट नातांज के पास में है. वहीं, दुनिया भर न्यूक्लियर हथियारों की निगरानी रखने वाली संस्था 'इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी' ने कहा कि ईरान यूरेनियम को 84 फीसदी तक इनरिच हासिल कर ली है. ऐसे में उसे परमाणु बम तैयार करने के लिए 90 फीसदी से थोड़ा कम यूरेनियम चाहिए.   

calender
03 October 2023, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो