Israel-Hamas War: इजरायल-हमास संघर्ष के बीच हो रहे है भारी घमासान के बीच ईरान के राजदूत इराज इलाही का बड़ा बयान सामने आया है. राजदूत ने कहा कि इजरायल पर हमास के हमले में हमारी कोई भूमिका नहीं है. वो एक स्वतंत्र प्लेयर है. बता दें कि न्यूज एजेंसी एनएनआई के सवालों का जवाब देते राजदूत इराज ने कहा कि, पश्चिमी मीडिया हाल ही में हुई घटना का जिम्मेदार सीधे तौर पर ईरान को दोषी बना रहा है और हमास की स्वतंत्र शक्ति को पूरी तरीके से नकार रहा है.
उन्होंने कहा कि, पश्चिम मीडिया यह नहीं मानने को तैयार नहीं है कि हमास एक स्वतंत्र प्लेयर है और वह इस युद्ध की अगुआई अकेले कर रहा है. वहीं, हमास के एक सीनियर लीडर ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन को ईरान की मदद के बिना ही अंजाम दिया है. लेकिन, ईरान हमेशा फलस्तीन के मुद्दों और फलस्तीनियों के कानून के विरोध का समर्थन करेगा.
भारत में मौजूद ईरानी राजदूत ने कहा कि हाल ही में हुई घटना में ईरान का कोई हाथ नहीं है, यह रंगभेदी शासन की ओर किए जा रहे निरंतर उत्पीड़न के बाद ही फिलिस्तीन का नेतृत्व कर रहे हमास इस पर प्रतिक्रिया है. उन्होंने आगे कहा कि, आज पश्चिमी मीडिया यहूदी शासन की भूमिका को छिपाने के लिए बाहरी कारणों को ढूंढकर उस पर थोपने की कोशिश कर रहा है. खासकर हमास के हमले में प्राथमिक जिम्मेदार ईरान को ठहरा रहा है. इसके अलावा, अमेरिका और उसके समर्थक देश इसको लेकर चिंतित है. क्योंकि वो लोग यहूदी शासन कमजोरियों को बखूबी पहचानते हैं. First Updated : Saturday, 14 October 2023