ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर किया हमला, कई आतंकवादी ढेर: रिपोर्ट
Iran Attack On Terrorists : ईरान ने पाकिस्तान में जाकर जैश अल-अदल के आतंकवादियों पर हमला किया है. एक महीने पहले भी ईरान ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.
Iran Attack On Terrorists : पाकिस्तान हमेशा किसी न किसी मुद्दों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बीच जानकारी मिली है कि ईरान की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार 24 फरवरी को सरकारी मीडिया के हवाले से मिली खबर के अनुसार ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने बताया कि ईरान के सैन्य बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में जैश अल-अदल के आतंकवादी ग्रुप कमांडर इस्माइल शाहबख्स और उसके कुछ साथियों को मार गिराया है. एक महीने पहले ही ईरानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में पाक की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.
जैश अल-अदल ईरान पर किया था अटैक
ABP की एक खबर के अनुसार अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जैश अल-अदल को ईरान ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. इस आतंकवादी संगठन का गठन साल 2012 में किया गया था और ये एक आतंकवादी समूह है. जो कि ईरान के दक्षिणी पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान से संचालित होता है. आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले हमले किए हैं. अल अरबिया न्यूज के अनुसार जैश अल-अदल ने दिसंबर में सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर अटैक करने की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में लगभग 11 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है.
दोनों देशों के बीच हुआ था समझौता
एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान और पाकिस्तान एक दूसरे के इलाकों में हमेशा मिसाइलों से हमले करते रहते हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पिछले महीने दोनों देश पारंपरिक रूप से सुरक्षा का विस्तार करने पर सहमत हुए थे. दोनों ने इस समझौते की घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी और उनके ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्जदुल्लाहियन की ओर से पाकिस्तान विदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी.