Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. हाल ही में ईरान की सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर संकेत दिया है कि वह इजरायल के खिलाफ पलटवार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह पोस्ट ठीक उस समय आई है जब इजरायल के हमले को एक महीना पूरा हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ईरान 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री' के तहत इजरायल पर हमला कर सकता है. ईरान के इस कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
26 अक्टूबर को इजरायल ने ईरान पर हमला किया था. यह हमला ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में किया गया था. इजरायल के इस कदम के बाद ही ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा था इजरायल को इसका जवाब मिलेगा.
हाल ही में ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाकेरी ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान की कार्रवाई कल्पना से परे होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान अपनी धरती पर किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा.
ईरानी सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "अपने फोन फुल चार्ज रखें." यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ईरान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स से भी इस तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं, जो आने वाले अटैक की आशंका को और मजबूत करती हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि ईरान की यह धमकी केवल इजरायल पर मानसिक दबाव बनाने के लिए भी हो सकती है. लेकिन अगर ईरान वाकई पलटवार करता है तो यह मध्य-पूर्व में बड़ा तनाव पैदा कर सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईरान अपनी धमकियों को कितना अमल में लाता है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024