Iran Israel War: ईरान ने इजरायल के 11 नेताओं की एक 'हिट लिस्ट' बनाई है, जिसमें सबसे ऊपर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम है. ईरान ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि ये इजरायल के 'आतंकवादी' हैं. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के अलावा इजरायल के रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, एयरफोर्स के कमांडर, नौसेना के कमांडर, ग्राउंड फोर्स के कमांडर, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, मिलिट्री इंटेलिजेंस के हेड, नॉर्दर्न कमांड, सेंट्रल कमांड और साउदर्न कमांड के हेड के नाम भी शामिल हैं. इस पोस्टर में कुल 11 लोगों की तस्वीरें और नाम दिए गए हैं, जिन्हें ईरान ने इजरायली 'आतंकवादी' कहा है.