इंटरनेशनल न्यूज. अमेरिकी न्याय विभाग ने 8 नवंबर, 2024 को एक चौंकाने वाले खुलासे में बताया कि ईरान ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. विभाग ने इस साजिश को लेकर ईरान पर आरोप लगाया है कि चुनाव से ठीक पहले ट्रंप को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था. यह खुलासा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है.
फेडरल कोर्ट में दायर की गई शिकायत
मैनहैटन स्थित फेडरल कोर्ट में इस संबंध में एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया कि ईरान के पैरामिलिट्री संगठन रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अज्ञात अधिकारी ने सितंबर में फरजाद शकरी नाम के व्यक्ति से संपर्क किया.अधिकारी ने शकरी को निर्देश दिया कि वह डोनाल्ड ट्रंप की गतिविधियों पर नजर रखे और एक हत्या की योजना बनाए. इसके साथ ही ईरानी अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि यह साजिश सात दिनों के भीतर तैयार नहीं की गई तो ईरान इसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद के लिए स्थगित कर देगा. क्योंकि अधिकारी का मानना था कि चुनाव के बाद ट्रंप को निशाना बनाना आसान होगा.
शकरी ने FBI को दी जानकारी
इस मामले में शामिल फरजाद शकरी ने FBI को जानकारी दी कि उसने ईरानी अधिकारी के निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया था. शकरी ने कहा कि उसने ट्रंप की हत्या की योजना को तैयार करने की कोई मंशा नहीं रखी और न ही इस पर अमल किया. उसके मुताबिक, हत्या की योजना के लिए निर्देश तो मिले थे, पर उसने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. शकरी के बयान के बाद इस साजिश का खुलासा हुआ, जिससे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है.
सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय
यह घटना अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का गंभीर विषय बन गई है. ईरान की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य अमेरिकी अधिकारियों को निशाना बनाने की योजना के कारण सुरक्षा तंत्र को सावधान कर दिया गया है. इस साजिश ने संकेत दिया है कि ईरान अमेरिकी नेताओं को उनकी ही धरती पर निशाना बना सकता है, जो कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है.
चुनाव के परिणाम और साजिश का खुलासा
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को भारी मतों से हराया. चुनाव के तुरंत बाद इस साजिश का खुलासा हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ट्रंप को हटाने के लिए यह योजना बनाई गई थी. First Updated : Saturday, 09 November 2024