जंग के बीच ईरान ने तैयार की हिट-लिस्ट! सूची में नेतन्याहू समेत इन नेताओं का नाम शामिल
israel iran conflict मिडल ईस्ट में जारी जंग के बीच ईरान ने इजरायल के खिलाफ एक हिट-लिस्ट तैयार की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्टर में दावा किया गया है कि ईरान ने इजरायल से बदला लेने के लिए ये लिस्ट तैयार की है, जिसे 'रिवेंज इज नियर' नाम दिया गया है.
Israel iran conflict: इजरायल की हमास और ईरान के साथ भीषण जंग जारी है. ऐसे में जारी संघर्ष के बीच इजरायल के खिलाफ ईरान का एक नया प्लान सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्टर में दावा किया गया है कि ईरान ने इजरायल से बदला लेने के लिए एक लिस्ट तैयार की है, जिसे 'रिवेंज इज नियर' नाम दिया गया है. इस लिस्ट में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, और इजरायली सेना, नौसेना और वायुसेना के उच्च अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह सूची, जिसे कई ईरानी एक्स हैंडलों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है उसको लेकर इजरायल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ईरानी सेना के खुफिया विभाग का कहना है कि अगर नेतन्याहू को निशाना नहीं बनाया गया, तो इजरायल के शीर्ष नेताओं और सैन्य अधिकारियों को टारगेट किया जा सकता है.
🇮🇷🇮🇱 Just like Israel, now Iran publishes it's own terrorist list that Iran will love to kill pic.twitter.com/mDL32HGapa
— Palestinian🔻🇵🇸 (@Revenge_is_near) October 2, 2024
लिस्ट में शामिल अन्य नेता
इस लिस्ट में इजरायल के जिन अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जई हालेवी और उनके डिप्टी अमीर बारम, तथा उत्तरी, दक्षिणी और मध्य कमान के प्रमुख - मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन, येहुदा फॉक्स और एलीएजर टोलेडानी - और सैन्य खुफिया प्रमुख अहरोन हालिवा शामिल हैं.
'इजरायल के पोस्टर से मिलती-जुलती है लिस्ट'
यह सूची पिछले महीने इजरायली सेना द्वारा साझा किए गए पोस्टर से भी मिलती-जुलती है, जब उसने हिजबुल्लाह के कुलीन राडवान फोर्स के टॉप कमांडरों को मार गिराया था. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टर में 11 हिजबुल्लाह कमांडरों के नाम थे, जो लेबनान में सैन्य समूह के खिलाफ हमले में मारे गए थे.
इजरायल के इस बयान के बाद ईरान ने जारी की ये लिस्ट!
यह सूची सोशल मीडिया पर उस समय प्रसारित होने लगी जब इजरायल के एक शीर्ष मंत्री ने कहा कि देश को हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को निशाना बनाना चाहिए. एक सीनियर इज़रायली अधिकारी ने ईरान-इज़रायल संघर्ष में अगली कार्रवाई का संकेत देते हुए द जेरूसलम पोस्ट से कहा, 'हमें सरकारी केंद्रों पर हमला करने और संभवतः खामेनेई जैसे लोगों को खत्म करने की उम्मीद करनी चाहिए.
ईरान ने इजरायल पर किया था हमला
ईरान ने बीते दिन मंगलवार को हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया, जिसमें इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. इजरायल ने हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी, जबकि उसके कुछ ठिकानों को संरचनात्मक क्षति हुई है.
'नेतन्याहू ने ईरानी हमले की निंदा की'
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को इजरायल पर ईरान के बड़े मिसाइल हमले को 'एक बड़ी गलती' बताया और तेहरान को 'इसकी कीमत चुकाने' का संकल्प लिया. हमले के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा, 'ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' उन्होंने चेतावनी दी, "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे.'