Iran Supreme Leader: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज के बाद तेहरान ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की याद में एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया. हसन नसरल्लाह इसी हफ्ते इजरायली हमले में मारा गया था. तेहरान ग्रैंड मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ की शुरुआत अब्दुल्ला सफीद्दीन के साथ हुई, जो हाशेम सफीद्दीन का भाई है. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के बगल में बैठा है. नमाज के बाद लोगों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा कि सभी मुस्लिम देशों का एक "साझा दुश्मन" है.
'ईरान और हमास का हमला वैध था'
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि हर देश को हमलावरों से खुद की रक्षा करने का अधिकार है. मुस्लिम देशों को 'आम दुश्मन के खिलाफ़ अपनी रक्षा' तैयार करनी होगी. खामेनेई ने यह भी कहा कि दक्षिणी इज़राइल पर 7 अक्टूबर को हमास का हमला और ईरान का हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल हमला “कानूनी और वैध” था.
हजारों ईरानी लोग खामेनेई की एक झलक पाने के लिए राजधानी तेहरान में इकट्ठा हुए थे. मुख्य मंच पर मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की तस्वीर के साथ-साथ खामेनेई की तस्वीर रखी गई थी. हजारों की भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने हिजबुल्लाह का हरा और पीला झंडा थामा हुआ था, जबकि अन्य ने फिलिस्तीनी झंडा थामा हुआ था. इसके अलावा कुछ लोगों के हाथों में मरने वालों लोगों की तस्वीरें भी थीं.