Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच इस समय बेहद ही तनातनी है. ईरान ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. इजरायल ने इसका जवाब देने की धमकी दी है. इस बीच ईरान ने अपने सभी स्थगती उड़ानों को फिर से शुरू कर दी है. सोमवार को सरकारी मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ईरान में हालात सुरक्षित पाए जाने के बाद उड़ान प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. प्रारंभिक उड़ान रद्द करने की समय सीमा समाप्त होने से 6 घंटे पहले राज्य मीडिया ने कहा, 'नागरिक विमानन संगठन द्वारा अनुकूल और सुरक्षित उड़ान की स्थिति सुनिश्चित करने के बाद, सभी घोषित प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और एयरलाइनों को उड़ान संचालन की अनुमति दी गई है.'
सरकारी मीडिया ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि परिचालन प्रतिबंधों के कारण उड़ानें शुरू में रद्द कर दी गई थीं, लेकिन उन्होंने कोई और ब्यौरा नहीं दिया था. ईरान का यह एहतियाती कदम 7 अक्टूबर के हमलों की पहली वर्षगांठ पर सामने आया है. आज से एक साल पहले गाजा स्थित आतंकवादी समूह हमास ने दक्षिणी इजराइल में अभूतपूर्व सशस्त्र घुसपैठ की थी.
ईरान ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जब उसने पूर्व हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित अपने प्रॉक्सी समूहों के कमांडरों की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर मिसाइल दागी थी. ईरान के इस हमले का इजरायल ने जवाब देने की कसम खाते हुए कहा कि ईरान 'इसकी कीमत चुकाएगा'. बता दें कि बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह को करारा झटका दिया था. नसरल्लाह की हत्या से कुछ दिन पहले, हिजबुल्लाह पर इजरायली खुफिया बलों द्वारा लगातार कई हमले किए गए थे जिसमें उनके पेजर और वॉकी-टॉकी को निशाना बनाया गया था. इस हमले के दौरान 550 से अधिक लोग मारे गए थे.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सोमवार को अपने नौसेना वेधशाला आवास पर इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमलों की एक साल की सालगिरह मनाएंगी, जहां वह अपने दूसरे साथी डग एमहॉफ के साथ मिलकर एक स्मारक वृक्ष लगाएंगी. मध्य पूर्व में बढ़ती हिंसा हैरिस के लिए सबसे मुश्किल मुद्दों में से एक रही है क्योंकि उन्होंने इस साल डेमोक्रेटिक टिकट पर चुनाव लड़ा है. First Updated : Monday, 07 October 2024