Iraq Fire: शादी समारोह में आग लगने से 100 लोगों की मौत, 150 से ज़्यादा घायल
Iraq Fire: इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. शादी समारोह में आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई है. आग पर काबू की कोशिश की जा रही है.
हाइलाइट
- आग लगने से 100 लोगों की मौत
- 150 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी
Iraq Fire: शादी का फंक्शन एक त्योहार की तरह होता है, लेकिन उसी में अगर कोई हादसा हो जाए तो वो खुशियां मातम में बदल जाती हैं. इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर शादी समारोह में आग लग गई, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई, वहीं 150 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए हैं.
शादी समारोह में आग लगने से कम से कम 100 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए, इराकी राज्य मीडिया ने बुधवार सुबह कहा, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 'मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.'
आतिशबाज़ी से लगी आग
राज्य मीडिया के अनुसार, जश्न के दौरान आतिशबाजी जलाए जाने के बाद उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत और बचाव का काम चल रहा है. जीवित बचे लोगों की तलाश में इमारत के जले हुए मलबे में लोगों की तलाश की जा रही है.
सरकारी मीडिया के मुताबिक, इमारत इस तरह से बनी थी जिससे उसने जल्दी से आग पकड़ ली. जिसकी वजह से यह तेजी से ढह गई. आधिकारिक बयानों के अनुसार, इराकी अधिकारियों ने एम्बुलेंस और चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
رئيس مجلس الوزراء @mohamedshia يوجه وزيري الداخلية والصحة باستنفار كل الجهود لإغاثة المتضررين جراء حادث الحريق بقضاء الحمدانية في سهل نينوى. pic.twitter.com/YMTCMSdC10
— Government of Iraq - الحكومة العراقية (@IraqiGovt) September 26, 2023
इराक के प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने हादसे को लेकर अधिकारियों से कहा है कि हादसे से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी कोशिश की जाएं. इराक के पीएम कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है.