Iraq: तुर्की ने कुर्दिस्तान में किया ड्रोन हमला, छह सैनिकों की मौत

Turkish air attacks: तुर्की ने इराक के कुर्दिस्तान से ड्रोन हमला किया. इस हमले में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के लड़ाकों सहित छह की मौत हो गई.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Turkish air attacks on PKK: तुर्की ने इराक के कुर्दिस्तान में ड्रोन से हमला किया. इस हमले में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) लड़ाकों समेत छह इराकी सैनिक मारे गए. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी इराक में पीकेके के लड़ाकों के साथ संघर्ष में कम से कम छह तुर्की सैनिक मारे गए हैं. 

मंत्रालय ने कहा कि पीकेके के ठिकानों पर तुर्की के हवाई हमलों में चार पीकेके लड़ाके मारे गए. अंकारा का कहना है कि ये आक्रामक कार्रवाई पीकेके के लड़ाकों को तुर्की में हमले करने और इराक को आधार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने का एक तरीका है. 

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'पीकेके के क्षेत्र के चारों ओर बड़ी किलेबंदी की हुई है. ये इलाका काफी कठिन है, लेकिन हमलों के बाद क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया जाएगा.' विदेशी मीडिया के मुताबिक, उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान में ये आतं​कवादियों के खिलाफ इस सप्ताह में किया गया पांचवा ड्रोन हमला किया है.

calender
12 August 2023, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो