क्या वाकई एलन मस्क खरीद रहे अमेरिकी मीडिया? सोशल मीडिया पर अटकलें तेज

Elon Musk: सोशल मीडिया पर एलन मस्क के अमेरिकी मीडिया नेटवर्क को खरीदने पर चर्चा तेज़ हो गई हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की तरफ से एलन मस्क को एक सुझाव दिया गया. जिसपर एलन मस्क ने भी कुछ ऐसा जवाब दिया कि हर तरफ इस बात की चर्चा शुरू हो गई है.

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संकेत दिया है कि वे अमेरिकी मीडिया नेटवर्क MSNBC को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. यह अटकलें तब जोर पकड़ने लगीं जब डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मजाक-मजाक में मस्क को ऐसा सुझाव दिया. 

मजाक से आया नया आइडिया

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक्स पर जो रोगन नाम के अकाउंट की एक पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि MSNBC की मूल कंपनी Comcast इसे बेचने की योजना बना रही है. इस पोस्ट पर ट्रंप जूनियर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि मेरे पास आपके लिए एक मजेदार आइडिया है.

मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए पूछा कि इसकी कीमत कितनी है? इसके बाद ट्रंप जूनियर ने कहा कि मेरा मतलब है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं हो सकती. रेटिंग्स देखिए. 

MSNBC का नाम बदलने की चर्चा

एलन मस्क के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि अगर मस्क MSNBC को खरीदते हैं, तो वे इसका नाम बदलकर "MXNBC" कर सकते हैं. यह चर्चा तेजी से वायरल हो रही है. 

मस्क की पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल

इस नए घटनाक्रम के बीच मस्क की एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. 2017 में, जब मस्क ने ट्विटर खरीदने में रुचि दिखाई थी, तब भी उन्होंने इसी तरह कीमत पूछी थी. इस पुराने स्क्रीनशॉट को देखकर लोग इस घटना की तुलना करने लगे हैं. 

हालांकि, मस्क की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन उनकी पोस्ट ने इस संभावना को चर्चा का विषय बना दिया है. 

calender
24 November 2024, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो