score Card

ब्रिटेन ने किया रूस से पूर्ण युद्धविराम की अपील! क्या पुतिन का 30 घंटे का युद्धविराम शांति की ओर पहला कदम है?

ब्रिटेन ने रूस से यूक्रेन में पूरी तरह से युद्धविराम की अपील की है, न कि सिर्फ एक दिन के लिए रुकने की. पुतिन ने ईस्टर के मौके पर 30 घंटे का युद्धविराम घोषित किया लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के बॉर्डर इलाकों में लड़ाई जारी है. क्या यह युद्धविराम शांति की ओर एक कदम है या फिर बस एक और अस्थायी रुकावट? जानिए पूरी खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

International News: ब्रिटेन ने रूस से अपील की है कि वह यूक्रेन में पूर्ण युद्धविराम की ओर कदम बढ़ाए, न कि सिर्फ एक दिन के लिए रुकने की घोषणा करे. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि रूस को केवल एक दिन के युद्धविराम की बजाय यूक्रेन में संघर्ष पूरी तरह से रोकने की आवश्यकता है.

रूस का 30 घंटे का युद्धविराम: क्या यह शांति की ओर पहला कदम है?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को एकतरफा 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम का ऐलान किया था. उनका कहना था कि यह युद्धविराम शनिवार शाम 6 बजे से लेकर रविवार आधी रात तक लागू रहेगा. यह घोषणा उस समय की गई जब वाशिंगटन ने चेतावनी दी थी कि यदि रूस और यूक्रेन शांति वार्ता की ओर गंभीर कदम नहीं उठाते, तो वह जल्द ही इन वार्ताओं को छोड़ सकता है.

ब्रिटेन ने इस युद्धविराम की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन ने पहले ही पूरी तरह से युद्धविराम का समर्थन किया है, और अब रूस को भी ऐसा करना चाहिए. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि रूस इस संघर्ष को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हो, ताकि एक स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए बातचीत की जा सके.”

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बयान: "लड़ाई जारी है"

हालांकि, पुतिन के युद्धविराम की घोषणा के बावजूद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस की सीमा पर स्थित क़ुर्स्क और बेलगोरोड इलाकों में लड़ाई जारी है. ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "क़ुर्स्क और बेलगोरोड क्षेत्रों में पुतिन के युद्धविराम के बयान का कोई असर नहीं पड़ा. लड़ाई जारी है, और रूस के हमले जारी हैं."

उनके अनुसार, पुतिन का 30 घंटे का युद्धविराम केवल प्रतीकात्मक था, क्योंकि यह इलाका इससे बाहर था और वहां युद्ध के हालात बदस्तूर बने हुए थे. ज़ेलेंस्की ने इस स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि जबकि रूस ने युद्धविराम की घोषणा की थी, असल में यह शांति की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं था.

क्या रूस और यूक्रेन के बीच शांति संभव है?

ब्रिटेन और यूक्रेन दोनों ने रूस से इस युद्धविराम को पूरी तरह से लागू करने और आगे की शांति वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह समय है कि पुतिन यह साबित करें कि वह शांति के लिए गंभीर हैं और अपनी घिनौनी आक्रमणकारी नीति को खत्म करें."

इस समय, यूक्रेन में स्थिति जटिल है. हालांकि एकतरफा युद्धविराम की घोषणाएं होती हैं, लेकिन इसके बावजूद असल युद्ध और संघर्ष समाप्त नहीं हो पा रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि युद्धविराम का कोई भी प्रयास तभी सफल हो सकता है जब दोनों पक्ष शांति और वार्ता की दिशा में एकसाथ कदम बढ़ाएं.

calender
20 April 2025, 09:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag