क्या दुनिया है तीसरे वर्ल्ड वॉर के कगार पर? फ्रांस ने जारी किया 'Survival Manual', जानें हमलों से कैसे बचें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव आया है, जिससे यूरोपीय देशों के नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसी बीच, फ्रांस ने नागरिकों के लिए युद्ध, साइबर हमलों और जलवायु आपदाओं से निपटने के लिए एक 'सर्वाइवल मैनुअल' जारी किया है, जो उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में तैयार करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से ही वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव आया है, जिससे यूरोपीय देशों के नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. यूरोप और रूस के बीच बढ़ते तनाव को लेकर विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि भविष्य में कोई बड़ी आपदा या युद्ध हो सकता है. इसी बीच, फ्रांस ने अपने नागरिकों को युद्ध, साइबर हमलों और जलवायु आपदाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक 'सर्वाइवल मैनुअल' जारी करने का फैसला लिया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस कदम को वैश्विक संकटों से निपटने के लिए एक अहम पहल माना है. ये सर्वाइवल मैनुअल ना केवल फ्रांसीसी नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में सही तरीके से कदम उठाने की दिशा दिखाएगा, बल्कि उन्हें परमाणु हमलों जैसे खतरों से निपटने के लिए भी तैयार करेगा.
फ्रांस का सर्वाइवल मैनुअल
फ्रांसीसी सरकार ने एक 20 पन्नों का सर्वाइवल मैनुअल जारी किया है, जिसे फ्रांस के हर घर में वितरित किया जाएगा. ये मैनुअल तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी
इस मैनुअल में बताया गया है कि किसी भी संकट या हमले के दौरान अपने और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जाए. नागरिकों को ये भी बताया जाएगा कि किसे और कैसे आपातकालीन सूचना दी जाए. इसके साथ ही आपातकालीन नंबरों की लिस्ट भी दी जाएगी.
सर्वाइवल किट की तैयारी
मैनुअल में ये भी निर्देश दिया गया है कि हर नागरिक को एक सर्वाइवल किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें एक दर्जन डिब्बाबंद भोजन, 6 लीटर पानी, पैरासिटामोल, कंप्रेस, बैटरी, टॉर्च और सलाइन सॉल्यूशन जैसी बुनियादी चिकित्सा सामग्री शामिल होनी चाहिए.
सैन्य तैयारियों का विस्तार
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ये भी घोषणा की कि राफेल फाइटर जेट्स का रिकॉर्ड स्तर पर निर्माण किया जाएगा. उनका कहना है कि रूस से बढ़ते खतरे के मद्देनजर फ्रांस और यूरोप को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए.
महीने की शुरुआत में, मैक्रों ने यूरोप और फ्रांस को रूस के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी. उनके मुताबिक, रूस की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए यूरोप को अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने की आवश्यकता है.
क्या तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडराने लगा है?
फ्रांस द्वारा इस सर्वाइवल मैनुअल को जारी करने का फैसला ये सवाल खड़ा करता है कि क्या दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रही है? वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव और यूरोप के देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए ये चिंताएं और भी प्रबल हो रही हैं.


