Hardeep Singh Nijjar: कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल जून में हत्या कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा था कि 'निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हो सकते हैं.' इसके साथ ही भारत ने ट्रूडो के इल्ज़ामों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था. लेकिन अभी भी उस मामले पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. निज्जर की हत्या में अब पाकिस्तान का नाम भी सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, निज्जर की हत्या में पाकिस्तानी एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है.
निज्जर की हत्या के पीछे ISI?
रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया सूत्रों से पता चला है कि 'कनाडा में ISI ने निज्जर की हत्या करवाई.' जानकारी के मुताबिक, ISI निज्जर पर दबाव बना रही थी वो चाहती थी कि 2 सालों में कनाडा में जो भी गैंगस्टर आए हैं, निज्जर उनका सहयोग करे. लेकिन निज्जर का झुकाव खालिस्तान के पुराने नेताओं की तरफ था. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को जब लगा कि निज्जर बात नहीं मान रहा है, तब ये साजिश रची गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, निज्जर की हत्या के बाद ISI अब उसके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. ISI कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान समर्थकों को जुटाने की कोशिश कर रहा है.