कौन है ISIS का बड़ा चेहरा 'अबू खदीजा'? अमेरिकी ऑपरेशन में ढेर, इराकी के PM ने कहा- और भी मारे जाएंगे

इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी गठबंधन वाली सेना ने ISIS के एक बड़े नेता को ढेर कर दिया है. यह आतंकी इराक और सीरिया में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इराक के प्रधानमंत्री इस आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है.

ISIS Abu Khadija Killed: इराक की राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इराक और सीरिया में ISIS के शीर्ष नेता अबू खदीजा को एक विशेष ऑपरेशन में ढेर कर दिया. इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने एक बयान में कहा, "इराक ने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है."

अबू खदीजा, जिनका असली नाम अब्दुल्ला माकी मोस्लेह अल-रिफाई था, ISIS का उप खलीफा था और इराक तथा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था. उसे इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना ने मिलकर पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में एक हवाई हमले के दौरान मार गिराया. यह ऑपरेशन उस समय हुआ जब इराकी अधिकारी सीरिया में बशर असद के शासन के पतन के बाद ISIS के फिर से उभरने को लेकर चिंतित थे. 

अबू खदीजा की मौत से ISIS को बड़ा झटका

अबू खदीजा के खात्मे को ISIS के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह संगठन के भीतर खलीफा बनने के लिए एक महत्वपूर्ण उम्मीदवार था. अबू खदीजा 1991 में इराक के सलाहुद्दीन प्रांत के बलाद जिले में जन्मा था और उसे 2023 में अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. वह ISIS के लिए इराकी नेतृत्व के रूप में काफी महत्वपूर्ण था और उसकी मौत से ISIS के संचालन में काफी असर पड़ने की संभावना है.

हाल के वर्षों में मारे गए कई बड़े आतंकी

यह ऑपरेशन ISIS के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि हाल के वर्षों में संगठन के कई शीर्ष नेता मारे गए हैं, जिनमें 2019 में अबू बकर अल-बगदादी की मौत भी शामिल है. इस बीच, अमेरिका और इराक ने सितंबर 2025 तक ISIS के खिलाफ सैन्य मिशन को बंद करने का निर्णय लिया है.

calender
14 March 2025, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो