Israel Action On Hezbollah: हमास और इजरायल में जंग अभी जारी है ऐसे में इजरायल नें हमास के आतंकियों पर चौथा हमला किया है. जिसके बाद उन्होंने लेबनान में हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों पर अटैक किया. इजरायल ने हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल सेना ने पैदल रूट से गाजा सिटी में प्रवेश किया है. आपको बता दें कि कल के दिन इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों में छापेमारी की थी. ताकि आतंकियों को खत्म किया जा सके, इसके साथ ही आंतकवादियों से सभी हथियार भी जब्त कर लिए गए थे. इसके अलावा सेना ने हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को भी रेस्क्यू किया गया था.
IDF के निर्देश पर हमास का कहना है कि किसी को कहीं जानें की जरूरत नहीं हैं. इजरायली सेना द्वारा फेक प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है. जो जहां पर है जैसा भी है वहीं बना रहे आगे बढ़ने की कोशिश न करें. हमास इजरायल से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है.
अब किसी भी समय आईडीएफ उत्तरी गाजा यानी गाजा सिटी में प्रवेश कर सकती है. गाजा में दो शहर बसते हैं एक जमीन के ऊपर और दूसरा जमीन के नीचे, इन सुंरगों का इस्तेमाल हमास आंतकी छिपने, तस्करी, सामान लाने और ले जाने के लिए करते हैं, यही कारण है कि हमास के आंतकी इजरायल की सेना से बचते रहते हैं.
इजरायली सेना पैदल रूट से गाजा पट्टी में किसी भी समय घुस सकती है. अब ऐसे में इजरायल सेना बख्तरबंद गड़ियों और टैंकों के सहारे किसी भी वक्त उत्तरी गाजा में घुस सकती है. ताकि आतंकियों के बारे में पता लगाकर उन्हें खत्म किया जा सके. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमास के आतंकियो ने वहां पर जाल बना रखा है जिसे नष्ट करने का इजरायली सेना ने कदम उठाया है. First Updated : Saturday, 14 October 2023