हवाई हमले से दहला Syria, इस्राइल के हमले से 7 लोगों की मौत, 11 घायल

Israel Strike: इजराइल ने अपने एयर स्ट्राई से सीरिया को दहला दिया है, सीरियाई सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि दमिशक की एक आवासीय इमारत पर इस्राइली सेना की ओर से हवाई हमला किया गया है. जिससे सीरिया को भारी नुकसान पहुंचा है. इस हमले में कम से कम साल लोग और 11 लोग घायल हुए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel Strike: मध्यू पूर्व में इस्राइल लेबनान और ईरान के बीच भयंकर संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच भारी गोलीबारी जारी रही. इस्राइली सुरक्षा बलों ने लेबनान में अपने जमीनी सैन्य हमले का विस्तार के संकेत दिए हैं. इसी बीच इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया है. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

सीरियाई सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दमिश्क की एक आवासीय इमारत पर इस्राइली सेना की ओर से हवाई हमला किया गया है। इस हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए. इस रीजन में जारी जंग के चलते इस्राइल-लेबनान सीमा पर हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

120 से ज्यादा ठिकानों को बनाया निशाना

इससे पहले इस्राइल ने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था। इन हमलों में 50 हिजबुल्ला लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में 10 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई. मंगलवार को इस्राइली सेना ने कहा था कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी। सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है.

लेबनान से सीरिया पहुंचे लाखों लोग

इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) फिलिपो ग्रांडी ने सीरिया और लेबनान की सीमा पर स्थित जेडीडेट याबूस क्रॉसिंग का दौरा किया। इजरायली हमले शुरू होने के बाद से लाखों लोग लेबनान से सीरिया पहुंचे हैं। ग्रांडी ने सोमवार को एक्स पर लिखा, 'मैं सीरियाई/लेबनानी सीमा पर हूं, जहां लेबनान में इजरायली हवाई हमले बढ़ने के बाद से 23 सितंबर से अब तक 25 लाख लोग आ चुके हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि वर्तमान में लेबनान में 12 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

calender
09 October 2024, 07:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो