इजराइल का आरोप: हिजबुल्लाह ने बेरूत के अस्पताल के नीचे छिपाया करोड़ों का सोना और नकदी

Israel Hezbollah War: इजराइली सेना ने सोमवार को हिजबुल्लाह पर गंभीर आरोप लगाए है. इजरायली सेना ने दावा करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह ने बेरूत में एक अस्पताल के नीचे बने बंकर में करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना छिपा रखा है. हालाँकि, अस्पताल के निदेशक और लेबनानी सांसद फदी अलामेह ने इन आरोपों को 'झूठा और बदनाम करने वाला' करार दिया है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. इजराइल की सेना ने हिजबुल्लाह पर बेरूत के एक अस्पताल के नीचे करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना छिपाने का आरोप लगाया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने सोमवार को इस संबंध में खुफिया जानकारी सार्वजनिक की, जिसमें कहा गया कि दक्षिण बेरूत में स्थित एक अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्लाह ने यह संपत्ति छिपा रखी है.

इजराइल का दावा है कि यह बंकर हिजबुल्लाह के अभियानों के लिए वित्तीय स्रोत के रूप में काम करता है, और वहां करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना जमा है. इस खुलासे के बाद इजरायल ने रविवार रात से हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है, ताकि इस ईरान समर्थित आतंकवादी समूह की धन जुटाने की क्षमता को कम किया जा सके.

इजरायली सेना ने किया ये दावा

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि यह बंकर हिजबुल्लाह के पूर्व नेता सैयद हसन नसरल्लाह द्वारा बनवाया गया था और इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया था. हगारी का दावा है कि इस बंकर में इस समय करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना मौजूद है. हालांकि, इजराइली सेना ने स्पष्ट किया कि वह अस्पताल पर हमला नहीं करेगी, क्योंकि वह हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों पर ही हमले कर रही है.

इजरायल के आरोप पर अस्पताल के निदेशक का जवाब

अल-सहेल अस्पताल के निदेशक फदी अलामेह, जो लेबनानी संसद के सदस्य भी हैं, ने इजरायल के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में केवल ऑपरेशन कक्ष, मरीज और मुर्दाघर हैं और इजरायल के आरोप झूठे हैं. उन्होंने लेबनानी सेना से अनुरोध किया कि वह अस्पताल की जांच करें और दुनिया के सामने सच्चाई लाए. अस्पताल को एहतियात के तौर पर खाली कराया जा रहा है.

इजराइल के हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमले

इजराइल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जई हलेवी ने बताया कि हाल के दिनों में इजराइली विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह की वित्तीय शाखा अल-क़र्द अल-हसन से जुड़े लगभग 30 स्थलों पर हमले किए हैं. इजराइल का कहना है कि यह शाखा हिजबुल्लाह के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने का काम करती है, जिसका इस्तेमाल आतंक फैलाने और इजराइल पर हमले करने के लिए किया जाता है.

हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया का इंतजार

इजराइल के इन आरोपों और हमलों पर हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इजराइल ने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों पर हमले जारी रहेंगे और वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों और लेबनानी सरकार से अपील कर रहा है कि वे हिजबुल्लाह को इन संसाधनों का इस्तेमाल करने से रोकें.

calender
22 October 2024, 06:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो